देव एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट बाल विकास मानसिक स्वास्थ्य विकलांग पुनर्वास संस्थान मंदबुद्धि ऑटिज्म सेरेब्रल पाल्सी एवं बहु विकलांगो के शिक्षण प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के लिए प्रयासरत कदम

देव एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट
12 जुलाई 2015 से मंदबुद्धि ऑटिज्म सेरेब्रल पाल्सी एवं बहु विकलांगो श्रवण एवं अन्य विकलांगो के शिक्षण प्रशिक्षण व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के कार्य को करती आ रही है

आज देव एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट विकलांगता के क्षेत्र में अपनी अलग अलग पहचान बनाती जा रही है। वर्तमान में संस्थान द्वारा आधुनिक उपकरण एवं नवनीत तकनीको एवं विशेषज्ञों से युक्त विकलांगों को सभी प्रकार की सेवाओं मुहैया कराती आ रहा है

देव एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट बक्सर में मुख्यतः 7 विभाग हैं

1) विशेष शिक्षा 2) वाक् एवं वाणिज्य चिकित्सा 3) मनोचिकित्सक विभाग 4) भौतिकी एवं व्यवसायिक चिकित्सा 5)व्यवसायिक प्रशिक्षण विभाग 6)सूचना एवं प्रलेखन विभाग 7)मानव संसाधन विभाग के अतिरिक्त विशेष स्कूल एवं छात्रावास खेल एवं मनोरंजन विभाग है।

राज्य आयुक्त निशक्तता के साथ मॉल में निरीक्षण करते हुए सचिव व्यास मुनि दुबे देव एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.